December 23, 2024

रोड्स बोले, शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश करना जरूरी

0
रोड्स बोले, शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश करना जरूरी

दुबईआईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच का मानना है कि टीम के जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी है कि वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में जूनियर खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश करें। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में तीन स्थलों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में किया जा रहा है।

रोड्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘ऊर्जा के नजरिए से देखें तो मेरी नजर हमेशा सीनियर खिलाड़ियों पर होती है कि वे अगुआई करें क्योंकि मयंक अग्रवाल, करूण नायर, दीपक हुड्डा जैसे कुछ प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छे फील्डर हैं।’

पढ़ें,

उन्होंने कहा, ‘… लेकिन मेरी नजर में शमी जैसे खिलाड़ी इस टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन पर अधिकतर लोगों की नजर रहती है और वे काफी सम्मानित हैं, विशेषकर भारतीय क्रिकेट जगत में।’

रोड्स ने कहा, ‘अगर वे शीर्ष स्तर स्थापित कर रहे हैं तो फिर युवा खिलाड़ियों के लिए उनके नक्शेकदम पर चलना आसान हो जाता है।’

किंग्स इलेवन पंजाब की अगुआई भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल करेंगे। रोड्स किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पहली बार जुड़े हैं। वह दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह चार बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed