जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर द्वारा गरियाबंद प्रीमियम लीग का हुआ आगाज
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। गरियाबंद प्रीमियम लीग का आज जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर द्वारा अपने शुभ हाथोंं से रिबन काट कर शुभारम्भ किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत गरियाबंद सभापति एवं आबिद ढेबर जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी द्वारा द्वारा साथ ही ममता राठौर विधायक प्रतिनिधि जिलाध्यक्ष अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी साथी दिलीप सिन्हा जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष गरियाबंद हरमेश चावड़ा जी एल्डरमैन नगर पालिका परिषद गरियाबंद अहसन मेमन युवा नेता NSUI तथा श्रद्धा राजपूत राजपूत पंचायती राज संगठन आदि की उपस्थिति में इससे टूर्नामेंट का शुरुआत किया गया।
इसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तथा विशेष सहयोग दिया गया जिसमें समिति के सदस्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे दानेंद्र चौहान मोहसिन मेमन अभिषेक तिवारी प्रशांत राठौर यश मिश्रा फरदीन रजा अनीश मेमन देवाशीष यदु अंकित सिन्हा सीनू प्रांजल सिंह ठाकुर आदि आयोजक समिति के साथी गण उपस्थित रहे।