December 24, 2024

जल्द दिखेगी छत्तीसगढ़ की पहली हिन्दी वेब सिरिज ’16 खोली’, शहर के दो पत्रकार कर रहे खलनायक का रोल

0
index

संवाददाता : कामिनी साहू

राजनांदगाँव : पितांबरा मिडिया हाउस के बैनर तले व अनिल हरिहारनों के निर्देशन में बन रही छ.ग. की पहली हिन्दी वेब सिरिज 16 खोली का आज आधिकारिक रूप से फस्ट लुक , पोस्टर व टिजर जारी किया गया । 16 खोली एक साफ सुथरी पूरे परिवार के साथ देखने योग्य वेब सिरिज है , जिसमे मनोरंजन के सभी मसाले जैसे एक्शन , रोमांस व कामेडी का समावेश है । 16 खोली चार दोस्तों की कहानी है जिसमे राजनांदगाँव व आस पास के लोकेशन को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है , साथ ही राजनांदगाँव के इतिहास में घटित कुछ घटनाओं को भी नाटकीय रूप देकर फिल्म मे शामिल करने का प्रयास किया गया है

16 खोली फिल्म पितांबरा मिडिया हाउस के यू ट्यूब चैनल व ओ.टी.टी. मोबाईल एप नेटलिक्स पर रिलिज की जायेगी । नेटलिक्स ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है । 16 खोली में अधिकांश कलाकार राजनांदगाँव से है , जबकि कुछ छ.ग. के अन्य क्षेत्रों से भी है । 16 खोली के निमार्ता भोला शंकर महोबिया ने बताया कि फिल्म में अनिल हरिहारनों , प्रवीन राजन , श्रेयांस बहादुर सिंह , देवेश वर्मा , डॉ . विकास अग्रवाल , अंकित राज व्यास , अंकिता वर्मा , अपर्णा भट्टाचार्य , दर्श महोबिया , चमन बिहारीलाल हरिहारनों , अतुल पाडे , मनोज देवांगन , शुभम उपाध्याय , स्वाती यादव , मीनाक्षी यादव , शशांक , वत्सल पालन , सूर्या , मूलराज , राहुल , असफाक , नमन झाला , आर्यन निशाद , घनश्याम व कोमल बधेल कलाकार के रूप में शामिल है।

जबकि फिल्म के निर्देशक अनिल हरिहारनो , सहायक निर्देशक झनकित साहू , फाईट मास्टर प्रवीन राजन , कैमरा मैन संजू कुमार साहू , एडिटर राहुल सिंग व संगीत निर्देशक सुमित थॉमस है । पीतांबरा मिडिया हाउस यू ट्यूब चैनल का लिंक ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed