बड़ी खबर: CM बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने मैसेज करने वाले आरोपी को धर दबोचा
रायपुर। रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सिविल सीएसपी के मोबाइल पर एक सनसनीखेज मैसेज आया है, जिसमें सीएम और पूर्व सीएम को 24 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तत्काल मैसेज भेजने वाले आरोपी को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी राष्ट्रपति और चीफ जस्टिस को मारने की धमकी दे चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सिविल लाइन सीएसपी के मोबाइल पर लक्ष्मी नगर रायपुर निवासी मनीष झाबक ने मैसेज कर पूर्व सीएम और सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मैसेज के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस किया और उसे धर दबोचा है