December 24, 2024

(खबर का असर) छुरिया ब्लाक अध्यक्ष चुम्मन साहू से जिला कांग्रेस (ग्रामीण ) ने मांगा लिखित स्पष्टीकरण, एक सप्ताह के अंदर मांगा जवाब ,अनुशासन हीनता घोर निंदनीय

0
IMG-20200912-WA0020

संवाददाता – कामिनी साहू

राजनांदगांव – भूपेश एक्सप्रेस में खबर का असर हुआ है। दरअसल राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लाक अध्यक्ष ने छुरिया न्यूज ग्रुप में अश्लील फोटो मामले में प्रमुखता से दिखाने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष चुम्मन साहू से जिला कांग्रेस ( ग्रामीण ) ने लिखित स्पप्टीकरण मांगा है। जिसमे एक सप्ताह के अंदर जबाब मांगा गया।


क्या है मामला…


आप को बता दे जिले के विकासखंड छुरिया में उस समय हड़कम्प मच गया जब छुरिया के ब्लाक अध्यक्ष ने छुरिया न्यूज ग्रुप में अश्लील फोटो भेज दिया। जैसे ही फोटो वायरल हुई ग्रुप के सदस्यों ने छुरिया ब्लाक अध्यक्ष को खरीखोटी सुनाना शुरू कर दिया। आनन -फानन में अश्लील फोटो को ग्रुप से डिलीट किया गया। लेकिन उससे पहले कुछ लोगों ने स्क्रीन सार्ट खींच लिया और अन्य ग्रुपों में वायरल भी किया गया।मिली जानकारी के अनुसार छुरिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष चुम्मन साहू द्वारा अपने मोबाइल नं. 7697035205 से छुरिया न्यूज के वाट्सअप ग्रुप में दो अश्लील फोटो वायरल किया. पहले किए गए वायरल फोटो को तो डिलीट कर दिया गया। लेकिन दूसरी फोटो डिलीट होने से पहले उसका ग्रुप के सदस्यों द्वारा स्क्रीनसार्ट ले लिया गया। फिर क्या था, स्क्रीनसार्ट कई सोशल मीडिया में वायरल होता रहा।इसी बीच छुरिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष चुम्मन साहू को गु्रप के कुछ सदस्यों ने ग्रुप में मैसेज के जरिए यह भी लिखा कि क्या है ये सब, शर्म आनी चाहिए. डिलीट करो इसको जैसे मैसेज ग्रुप में भेजे गए। तभी आनन- फानन में अश्लील फोटो को डिलीट किया गया। बता दे कि इस ग्रुप में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू सहित कांग्रेस, भाजपा सहित कई पत्रकार इस ग्रुुप में जुड़े हुए है. इस प्रकार की गलती से छुरिया में कांग्रेस की छवि धूमिल हो नजर आ रही है. इस संबंध में जब छुरिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष चुम्मन साहू से उनके मोबाइल नं. 7697035205 पर संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनका मोबाइल बंद आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed