12 घंटे के अंदर रायपुर पुलिस ने किया शातिर चोरों का खुलासा, महंगे शौक के चलते वारदात को दिया था अंजाम
रायपुर – राजधानी पुलिस ने आज देर शाम को शाहिद स्मारक कॉम्प्लेक्स से कई बड़ी चोरी का खुलासा 12 घंटे के अंदर किया है। तीनो आरोपी रमेश महानंद ,बादल उर्फ गोरा जगत और गोपाल बाघ को पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपियों के पास से 4 मोबाईल, 1 लेपटॉप, 2 मोटर साइकिल समेत 55 लाख 10 हजार नगद रकम बरामद किया । गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी बादल शहीद स्मारक कांप्लेक्स में पहले काम कर चुका है उसे जानकारी थी की 15 से 20 लाख रुपए रोज कैश हरि ओम एजेंसी में आता है। सभी आरोपी महंगे शौक के चलते चोरी के वारदात को अंजाम दिया । वही बचा हुआ पैसा कहां रखा गया और कहां खर्च किया गया है । पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है। आपको बात दे की शहीद स्मारक काम्प्लेक्स स्थित हरि ओम एजेंसी में 67 लाख 20 हजार की चोरी हुई थी।