VIDEO: महात्मा गांधी के सिद्धांत और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पदाधिकारी रवाना
रायपुर। महात्मा गांधी के सिद्धांत और आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिये कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 12 जनवरी से वर्धा में आयोजित है तीन दिनों तक चलने वाले शिविर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पदाधिकारी आज वर्धा रवाना हुए हैं।
बता दें, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम साथ 41 सदस्यीय कार्यकारिणी 36 जिला कांग्रेस अध्यक्षों मोर्चा संगठनों व युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवादल के चारों प्रदेश प्रमुखों, संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा और राजेश तिवारी सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव भी वर्धा के लिये रवाना हुए हैं।
पीसीसी अध्यक्ष ने कहा- आज आरएसएस और भाजपा के समाज को बांटने की विचारधारा से लड़ने गांधी जी के आदर्शों को जानना नई पीढ़ी के लिये जरूरी है वर्धा के प्रशिक्षण के बाद छत्तीसगढ़ में ब्लॉक स्तर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।