VIDEO: जनप्रतिनिधि और आम लोगों से एसडीएम ने की बदसलूकी, गौठान में अतिक्रमण हटाने की मांग करने पहुंचे थे ग्रामीण
संवाददाता – सूरज सिन्हा
बेमेतरा।एसडीएम जगन्नाथ वर्मा एक बार फिर अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में आ गया है, जहां एसडीएम पर आरोप है कि वे जनप्रतिनिधियों और फरियादियों से बदसलूकी करते हैं , वह इसकी शिकायत ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों के द्वारा बकायदा लिखित में कलेक्टर जी की है और एसडीएम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वही शिकायत मिलने पर बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे है।
दरअसल पूरा मामला जो है नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पौसरी के आश्रित ग्राम भीखमपुर से उपजा है ,जहाँ के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि का आरोप है कि वे लगातार 4 माह से गांव में गौठान बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने की मांग करते आ रहे है ,जिसपर sdm नवागढ़ जगन्नाथ वर्मा के द्वारा समय पर समय दिया जा रहा है , वही फिर से ग्रामीण और जनप्रतिनिधि अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर sdm कार्यालय पहुचे तो बदसलूकी करने लगे ।
मामले में ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों की लिखित शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं ।
आपको बता दें कि एसडीएम जगन्नाथ वर्मा का जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी जिला पंचायत चुनाव के समय भाजपा के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों पर जमकर बदसलूकी की गई थी , उसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश राघव के बेटे के साथ भी वसूली का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था ।
बाईट 1 :- दिव्यकान्त मधुकर (उपसरपंच ग्राम पंचायत भीखमपुर )
बाईट 2 :- शिव अनंत तायल ( कलेक्टर बेमेतरा )