VIDEO: खाकी के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह, अलग-अलग स्थानों से गाड़ियां चोरी कर खरीद-बिक्री करते थे
संवाददाता: विजय पचौरी
जगदलपुर । पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर लगातार खाकी चोरों को पकड़ने में कामयाब हो रही है। जगदलपुर शहर से अलग-अलग स्थानों से गाड़ियां चोरी करके बेचने की कोशिश किया करते थे लगातार चोरी की शिकायत पर कोतवाली प्रभारी ऐमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर गाड़ी चोरी करने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से छह मोटरसाइकिल जप्त की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया वहीं जप्त मोटर साइकिलों की कीमत चार लाख रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपी जगदलपुर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है धारा 379 कायम कर गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है।