December 24, 2024

दृष्टिहीन राम विश्वकर्मा के घर का सपना 5 वर्षो से अधूरा, प्रशासन नहीं ले रही कोई सुध… जानें पूरा मामला

0
IMG-20210110-WA0080

संवाददाता : प्रतीक मिश्रा

गरियाबंद(अमलीपदर)। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत सरनाबहाल का दृष्टिहीन युवक राम विश्वकर्मा लगभग 5 वर्षो से झोपडी में रहने को ही मजबूर है। बता दें, की श्रीराम विश्वकर्मा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष २०१६-१७ में मकान मिला था , जिसके निर्माण की जिम्मेदारी तत्कालीन ग्राम पंचायत के उपसरपंच हरी राम यादव को दी गई थी किन्तु आज 5 साल बीतने जा रहे लेकिन मकान का सिर्फ अधूरा निर्माण ही हो पाया है।

पूर्व उप सरपंच हरी राम ने मकान को अधूरे हालत में ही छोड़ दिए हैं , श्री राम ने बताया कि उसने मकान निर्माण की राशि 2 किस्तों में निकली पहली किस्त से उसके मकान का अधूरा निर्माण हुआ और दूसरे किस्त की राशि को हरी यादव के द्वारा निकलवा कर हड़प लिया गया । राम ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके अधूरे मकान का निर्माण पूर्ण करे और हरी राम यादव ( पूर्व उपसरपंच, सरना बहाल ) के ऊपर उचित कार्यवाही कि जाए ।

इस विषय पर दृष्टिहीन पीड़ित के द्वारा कई बार पंचायत जाकर अपने अधूरे निर्माण की जानकारी दी गई लेकिन वर्तमान सरपंच ने पूर्व कार्यकाल के कार्य बता कर टाल दिया। पीड़ित इन दिनों एक छोटी सी झोपडी में ही रहकर अपना जीवन निर्वहन कर रहे हैं। दृष्टिहीन एवं बेरोजगार होने के चलते वो काठी परिस्थितियों से गुजरने को मजबूर हैं। उन्होंने संवाददाता के समक्ष अपने बात रखकर शासन तक अपने बात पहुँचाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed