VIDEO:कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी का बड़ा बयान, कहा- भूपेश है तो भरोसा है, रमन राज में….
रायपुर। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा पर तंज़ कसते हुए कहा भूपेश है, तो भरोसा है। रमन राज में 9 लाख 40 हजार कुपोषित बच्चो में से 68000 हजार बच्चे कुपोषण से बाहर आए।
उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुपोषित अभियानो का जिक्र करते हुए ताजा आकडे भी बताए और कहा- रमन राज में भाजपा नेताओ का वजन टनों में होता था और प्रदेश के नवजात नवनिहलो का कुछ ग्राम में… रमन राज में कमीशंखोरी के कारण छत्तीसगढ़ के नवजात बच्चे कुपोषित होते थे।