December 23, 2024

ब्याज देते-देते थक गई थी महिला किसान, परेशान होकर खाया जहर… पढ़ें पूरी खबर

0
index

छतरपुर। छतरपुर जिले में सूदखोरों से परेशान एक महिला ने जहर खा लिया है। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।दरअसल, भगवा थाना क्षेत्र के फुटवारी गांव में रहने वाली कल्लन आदिवासी नाम की महिला ने गांव में ही रहने वाले एक साहूकार गोविंद सिंह से खेती के लिए कर्ज लिया था। आदिवासी ने बताया कि उसने गोविंद सिंह से 20 हजार नगद और फसल के लिए कुछ बीज लिया था, जिसके एवज में वह अब तक लगभग 1 लाख चुका चुकी है।


इतना ही नहीं साहूकार ने महिला की गहने भी गिरवी रख ली है। महिला के पति कडोरी आदिवासी ने बताया कि गोविंद सिंह से खेती के लिए पैसा लिया था लेकिन उसका ब्याज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक हम लोग लाखों रुपए दे चुके हैं लेकिन साहूकार लगातार पैसों की मांग करता है जिससे परेशान होकर मेरी पत्नी कल्लन ने जहर खा लिया।

मामले में जिला प्रशासन ने महिला के न्यायिक कथन ले लिए है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल महिला जिला अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज किया जा रहा है। महिला का आरोप है अब तक वह आए लाखों रुपए दे चुकी है लेकिन गांव में रहने वाला साहूकार कहता है कि उसका ब्याज अभी भी नहीं मिला है, जिससे परेशान होकर मैंने यह कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed