स्वामी विवेकानंद पर डब्लू आर एस के काली मंदिर में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
रायपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में माँ काली जनकल्याण समिति द्वारा डब्ल्यू.आर.एस. कालोनी स्थित श्री श्री मां काली मंदिर परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने जा रही है, समिति से जुड़े हुए सोमेन चटर्जी ने मीडिया को बताया कि 12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है।
बता दें, कैंसर, हड्डी रोग, पेट रोग, हृदय रोग,किडनी आदि से जुड़ी बीमारियों पर विशेषज्ञ डॉक्टर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराएंगे, शिविर सुबह 9.30 से संध्या 4 बजे तक जारी रहेगा, जिसमे सभी नागरिक आकर निःशुल्क इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।