कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 1014 नए पॉजिटिव मरीज वहीं 14 मरीजों की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1014 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 710 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं। 14 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही पूर्व में हुई 1 मौत की जानकारी मिली है। प्रदेश में 9274 एक्टिव केस हैं।
अब तक 3484 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज सर्वाधिक केस रायपुर जिले में 180, दुर्ग में 118,बिलासपुर में 112,रायगढ़ में 63,जांजगीर-चांपा में 58,जशपुर में 55,कोरबा में 54 मरीजों की पहचान हुई है। बीजापुर से एक भी मरीज नहीं मिंले हैं।