Breaking: सिलतरा फैक्टरी हादसे की जाँच के लिए टीम गठित, SSP ने जारी किया आदेश
रायपुर। रायपुर के सिलतरा में बीते दिन फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया है बता दे पूरे इलाके में धुए की लपटें उठ रही थी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने सिलतरा फैक्ट्री हादसे में जांच दल गठित की है इस जाँच दल में नगर पुलिस अधीक्षक, उरलावरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी रायपुर, परवेज कुरैशी, उप पुलिस अधीक्षक (अग्निशमन) स्टेट फायर सर्विसेज छत्तीसगढ़ रायपुर। एस0जी0 मोहम्मद, सीनियर टेक्निकल फायर आफीसर स्टेट फायर सर्विसेज छत्तीसगढ़ रायपुर। थाना प्रभारी धरसींवाचौकी प्रभारी सिलतरा को शामिल किया है।
देखें आदेश की प्रति:
हादसे का वीडियो