अवैध धन तस्करी के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी, 47 कट्टा धान जब्त… नदी के रास्ते धान खपाने की कर रहे थे साजिश
संवाददाता: प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। गरियाबंद में अवैध तस्करी के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। ज्ञात हो छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जोरों शोरों से शुरू है इसी बीच कई तस्करी भी सामने आ रहे हैं जो अन्य राज्यों से व अन्य जिलों से धान की कालाबाजारी कर रहे हैं। ताजा मामला गरियाबंद का है जहां उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे 47 पैकेट धान को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
पूरा मामला:
लगातार गरियाबंद पुलिस लगातार अवैध धान पर कार्यवाही कर रही है और बीते दिनों भी पुलिस ने बड़े खेप को जप्त किया था। मिली जानकारी के अनुसार तस्करी उड़ीसा से छत्तीसगढ़ घान ला रहे थे। बता दे, तस्करी इतने शातिर हैं कि मुख्य मार्ग से ना होकर नदी का रास्ता अपनाकर नाव स्वरा अवैध धान की कालाबाजारी कर रहे थे।
ग्राम पानीगाँव अमलीपदार तहसील गरियाबंद में सुबह 12 बजे पानीगाँव के उड़ीसा सीमा नदी के रास्ते सुंदर सिंह(तस्करी) के द्वारा एवं उसके भतीजा के द्वारा नव में धान की तस्करी की जा रही थी।पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली, पुलिस हरकत में आई और मौका-ए-वारदात पर 47 पैकेट अवैध धन के साथ दो लोगों को हिरासत में ले लिया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन राजपूत, रिजवान कुरैशी, हेमंत, दिनेश यादव की भूमिका रही।