मां बनने वाली करीना कपूर ने शेयर की तस्वीर, कहा- दोबारा कब जींस पहन पाऊंगी…
मुम्बई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इस समय अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं। वह और सैफ अली खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगे। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली करीना कपूर ने अपनी पुरानी एक तस्वीर शेयर कर दोबारा जींस पहनने की इच्छा जाहिर की है।
करीना कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसमें येलो टी-शर्ट और ब्लू रिप्ड जींस पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मैं अपनी जींस दोबारा कब पहन पाऊंगी?’
हाल ही में करीना कपूर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह सोफे पर बैठे हुए पोज दे रही हैं और वह कैमरे की तरफ न देखते हुए दूसरी ओर देख रही हैं। उन्होंने इसके साथ लिखा है, ‘मैं इंतजार कर रही हूं।’ करीना कपूर की इस तस्वीर पर उनकी बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा ने कॉमेंट करते हुए लिखा है, ‘मैं भी इंतजार कर रही हूं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग को अक्टूबर में खत्म कर लिया था। इसके अलावा करीना कपूर करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में काम करती दिखाई देंगी।