पुलिस एवं राजस्व विभाग की बड़ी कार्यवाही, रात के अंधेरे में अफरा-तफरी कर रहे 80 कट्टा धान जब्त
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जोरों शोरों से शुरू है इसी बीच कई तस्करी भी सामने आ रहे हैं जो बड़े पैमाने पर धान की तस्करी कर रहे हैं। हालाँकि ज़िले में अवैध रूप से हो रहे धान की अफरा तफरी को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर तरह से चौकसी बरती जा रही है।
बता दें बीते दिनों भी 2 मामले सामने आए थे जो अवैध धनु की कालाबाजारी के लिए बाजार जाने से पहले ही पुलिस के गिरफ्त में आ गए थे। एक बार फिर ताजा मामला गरियाबंद का हैं जहाँ रात के अंधेरे में अफरा-तफरी कर रहे 80 कट्ठा धान जप्त किया गया है।
पूरा मामला
मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रात के अंधेरे में अफरा तफरी कर रहे 80 कट्टा धान को कुलेश्वर निषाद(तस्करी) के कब्जे से जप्त किया गया है। बता दें, धान को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है, फिलहाल अभी जांच जारी है संबंधित मामले से ताजा अपडेट के लिए बने रहे भूपेश एक्सप्रेस के साथ।