पति ने पत्नी का किया होटल में कत्ल, फिर खुद लटका फांसी पर… सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा
संवाददाता: सूरज गुप्ता
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में 2021 के शुरू से ही क्राइम रेट बढ़ रहा हैं हालांकि पुलिस मुस्तैदी स कम करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज रही हैं लेकिन बदमशों में अब डर ही नही रहा। बलरामपुर के एक होटल में पति ने अपनी पत्नी का कत्ल कर खुद को फाँसी लगाकर अत्महत्या कर लिया हैं।
घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मचा गया।मिओली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान बलरामपुर पुलिस को मिला सुसाइड नोट बरामद हुआ हैं जिसमें पति को था पत्नी पर शक जिसकी वजह से लिया घटना को अंजाम इसका जिक्र हैं हालांकि अभी जांच जारी हैं। संबन्धित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।