Exclusive Video: कड़कड़ाती ठंड में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी निकले साईकल गश्त पर
संवाददाता: विजय पचौरी
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ कोंडागांव कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अक्सर स्वयं अकेले ही साइकल से नगर भ्रमण पर निकल जाते हैं, बीती रात 10 बजे भी वे साईकल में सवार हो शहर का जायजा लेने निकल पड़े।
इस दौरान उन्होंने बाज़ार पारा, चिखलपुटी, मुख्य मार्ग में गश्त करते हुए लगभग 10 किलोमीटर का भ्रमण किया, उनका मानना है कि शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने वे हर मुमकिन कोशिश करते रहते हैं, उन्होंने लोगों से अपील भी की कि जिले में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने वे पुलिस का सहयोग करें हमने बहुत कम देखा है कि कोई आईपीएस अफसर साइकिल से भ्रमण पर निकलता है जब पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी साइकल से निकलते हैं तो लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर खाकी पर विश्वास बढ़ जाता है जो लोग खाकी से दूर रहना पसंद करते हैं।
वह अब अपनी समस्या लेकर खाकी के पास बेहिचक पहुंच जाते हैं खाकी भी उनकी समस्या सुनकर तुरंत ही एक्शन मोड़ पर आ जाती हैं कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने लोगों का दिल जीत लिया है