आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही जारी, 17 पाव गोवा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
धमतरी। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर 03 जनवरी को गस्त के दौरान आबकारी अमला द्वारा मगरलोड के ग्राम सेनाभाटा में छापामार कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसाल के मार्गदर्शन में अमले द्वारा गनपत विश्वकर्मा से 17 पाव गोआ व्हिस्की कुल 3.060 लीटर शराब बरामद किया गया।
साथ ही आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक वैभव मित्तल एवं स्टॉफ मौजूद रहे ।