December 24, 2024

VIDEO: गौ तस्करी: छत्तीसगढ़ से मवेशियों को गाड़ियों में लादकर लेजाया जा रहा हैं अन्य राज्यों में

0
download (67)

संवाददाता : मिथुन मंडल

पखांजूर। कांकेर जिले के पखांजुर क्षेत्र जो महाराष्ट्र राज्य के सीमा से सटा हुआ है आजकल गौ तस्करी का मामला देखा जा रहा है जो छत्तीसगढ़ राज्य से मवेशियों को गाड़ियों में लादकर अन्य राज्य पर लेजाया जाता है।

https://youtu.be/Y5cVmTBoR0s

मामला पखांजुर क्षेत्र के मरोड़ा का है जहाँ कल रात एक व्यपारी विश्वजीत हालदार (राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के कार्यकारणी सदस्य, pv74 नम्बर गांव के रहने वाले है) मरोड़ा से होते हुए घर को लौट रहे थे तभी अचानक मरोडा नाका पर 3 से 4 गाड़ीया आननफानन में जाने लगी, जो विश्वजीत हालदार की गाड़ी को देखकर भागने लगे।

नाका खुला देखकर विश्वजीत हालदार भी पीछा किया और महाराष्ट्र रोड पर जाकर देखा सभी गाड़ियों में गायों को भरकर महाराष्ट्र लेजाया जा रहा था ज्यादा लोग और खुला रास्ता पाकर सभी वहा से भाग गए जो कि गाय धार्मिक भावनाओं के साथ जुड़ा है विश्वजीत हालदार द्वारा इसकी शिकायत पखांजुर तहशीलदार और पखांजुर SDOP कार्यलय में गौ तस्करी की रोक लगाने आवेदन दिया गया।

वही वर्तमान सरकार के गौ न्याय और गोठान जैसा योजनाओं का एक ओर तारीफ करते हुए क्षेत्र में खुलेआम गौ तस्करी का फलना फूलना क्षेत्र के लोगो मे एक सवाल बना हुआ है, वही नाका में वन विभाग द्वारा लगाया गया CCTV महज एक सो पीस की भूमिका निभाती दिखाई दे रही है, आखिर कब तक बेजुबान गायों को इस प्रकार अपनी जान गवानी पड़ेगी इस क्षेत्र में??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed