कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 1050 नए पॉजिटिव मरीज, 10 मरीजों ने तोड़ा दम
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को 1050 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 957 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 7 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही पूर्व में हुई 3 और मौत की जानकारी मिली है। प्रदेश में अब तक 285586 कोरोना केस सामने आ चुके हैं।
इनमें 273030 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 3447 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 9109 हैं। बुधवार को 28270 सैम्पलों की जांच हुई है। इनमें सबसे अधिक रायपुर जिले से 153 केस, दुर्ग से 130,बिलासपुर से 113,राजनांदगांव से 94 मरीज मिले हैं।