Exclusive Video: छत्तीसगढ़ में हुई अनोखी शादी, एक ही मंडप के नीचे दूल्हे ने दो दुल्हनों से की शादी
संवाददाता : विजय पचौरी
बस्तर। बस्तर जिले के टिकरा लोहंगा में हुई चंदू कश्यप की शादी बानी चर्चा का विषय,एक विवाह ऐसा भी जिसमे मंडप एक दूल्हा एक पर दुल्हन दो और दोनों दुल्हनों के साथ दूल्हे ने लिए सात फेरे।
बस्तर जिले के टिकरा लोहंगा में रहने वाले चंदू कश्यप के शादी में कुछ ऐसा हुआ कि अब ये शादी की चर्चा सभी के जुबान पर है दरसल चंदू ने एक साथ एक ही मंडप पर दो लड़कियों के साथ सात फेरे लिए जी है मंडप एक दूल्हा एक पर दुल्हन दो और ये शादी पूरी रीति रिवाज के साथ पूरे समाज व दोनो पक्षो की अनुमति के बाद हुई है।
हालांकि आदिवासी एक्ट 1935 के अनुसार आदिवासी समाज मे बहुपत्नी यानी एक से अधिक पत्नी रखना स्वीकार्य है अगर दोनों पक्ष व समाज इससे राजी हो और बस्तर में एक से अधिक पत्नियों के कई मामले भी देखे जा सकते है पर एक साथ एक ही मंडप पर 2 लड़कियों के साथ सात फेरे का या पहला मामला है यही वजह है कि अब चंदू की शादी की चर्चा हर किसी के जबान पर है।