VIDEO: नाबालिग से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ़्तार, बेज्जती करने की नीयत से हाथ पकड़ कर ले जा रहा था सुनसान जगह
संवाददाता: मिथुन मंडल
पखांजुर। थाना पखांजूर क्षेत्र की नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी बापन बाला पिता तपन बाला पीड़िता का कुछ दिनों से बदनीयती से पीछा कर रहा हैं।
कल शाम 04 बजे पीड़िता को अकेले पाकर पीड़िता की बेज्जती करने की नीयत पीड़िता का हाँथ पकड़ के सुनसान जगह के ओर लेजा रहा था पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354 भादवि 12 पॉक्सो एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कांकेर एम आर आहिरे के निर्देशन में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी बापन बाल को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड जेल भेजा गया।थाना पखांजूर की कार्यवाही।