December 25, 2024

अतंर्राज्यीय सोने की तस्कारी करते 3 व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में, 4 किलो 480 ग्राम सोने का आभूषण, नगदी रकम 32,84500 भी बरामद

0
FB_IMG_1599818662653

महासमुंद – जिले की दो अंतरराज्यीय सीमा पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को महासमुंद एसपी ने खुलासा करते हुए कहा कि  4 किलो 480 ग्राम सोने के जेवरात व करीब 33 लाख रुपए नगद के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है। दरअसल सोना व नगदी के साथ पकड़े गए लोग रायपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। सिंघोड़ा को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन में तीन लाेग सवार हैं, जिनके पास सोना व भारी मात्रा में नगदी है। सूचना पर टीम ने सिंघोड़ा चेक प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। तभी ओडिशा की ओर से आ रहे एक वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने जब तीनों से पूछताछ की ताे गाेलमोल जवाब देने लगे, इससे टीम को संदेह हुआ और तीनों को पकड़कर थाने लाए। इसके बाद वाहन की तलाशी ली। इस दौरान टीम को 4 किलो सोना व करीब 33 लाख रुपए बरामद हुए। सोना व नगदी के बारे वैध दस्तावेज मांगे तो, वे पेश नहीं कर पाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed