December 25, 2024

करीब 2 करोड़ रुपए गांजा के साथ बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार, खाली कैरेटो के नीचे छिपाकर कर रहे थे गांजा का परिवहन,जिलें की अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही

0
IMG-20200911-WA0008

महासमुंद –  जिले में करीब 2 करोड़ रुपए गांजा के साथ बिहार के तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।  बताया जा रहा है जिले में अबतक की सबसे बडी करवाई की गई है । दरअसल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आज खुलासा करते हुए कहा कि अवैध गांजा परिवहन व अवैध शराब तस्करी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। ओडिशा राज्य से होने वाली अवैध गांजा परिवहन को रोकने के लिए सरहदी थाना प्रथारियों को मुखबीर लगाकर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तिओं पर नजर रखी जा रही थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन होने वाला है। थाना कोमखान की टीम क्षेत्र के संभावित जगहो पर बैरिटे लगाकर संदिग्ध वाहन का पता तलाश कर रही थी। 
जिसमे एक ट्रक में अवैध गांजा भर पर ओड़िशा से महासमुंद के रास्ते ले जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम त्वरित रूप से अलर्ट कर संदिग्ध ट्रको पर निगाह रखा गया, तभी ओड़िशा की ओर से एक ट्रक आ रहा था। जिसें ग्राम टेमरी फारेस्ट नाका के पास रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति सवारे थें। चालक मोहम्मद कलुट मनसुली पिता मो0 सुल्तान मनसुली सा0 बी.बी. गंज चकिया थाना मोफासिल आम तहसील मोफासिल जिला आरा भोजपुर बिहार, और दूसरा खलासी महेश कुमार पासवान पिता  कृष्णा पासवान सा. चितकुडी चकिया थाना आम मोफासिल जिला आरा भोजपुर बिहार होना बताया गया। दोनो व्यक्तिओं को वाहन से उतार कर तलाशी ली गई तो वाहन में खाली कैरेट दिखा कैरेटो को हटाकर देखने पर उसके नीचे 34 बोरियो में भरा हुआ 183 पैकेट खाखी रंग के झिल्ली में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अवैध गांजा को ओड़िशा से बिहार ले जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से कुल 09 क्विंटल 13 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा  कीमती 1,82,60,000 रूपयें को जप्त कर उनके विरूद्ध थाना कोमखान धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed