December 26, 2024

तकनीकी मशीन से माना कैम्प को किया दवाई और सेनेटाइजर से छिड़काव, अध्यक्ष, पार्षदों, जनप्रतिनिधयों और युवाओं का मिला भरपूर सहयोग

0
IMG-20200911-WA0011

रायपुर – माना कैम्प में जनसहयोग से दो दिन लॉकडॉउन के दौरान नगर पंचायत माना के अध्यक्ष संजय यादव समेत सभी पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने न्यू मार्केट स्थित  दुकानों में, पुराना बाजार, पोस्ट ऑफिस,बैंको व मेन रोड के सभी धार्मिक जगहों एवं नगर के सभी दुकानों के बाहर गाड़ी में अधिक मात्रा में दवाइयो एवं सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया है। इस दौरान  नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि कर्मचारियों द्वारा यह मशीन बनाई गई है ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा, दवाओं का छिड़काव नगर में हो सके। आज इस काम में नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों  पार्षदों द्वारा अपने हाथों से सफाई व्यवस्था की व दवाओं का छिड़काव किया गया…साथ ही नगर वासियों व नगर के युवाओं का भी सहयोग मिला है। अध्यक्ष का ये भी कहना है कि आप सभी नगर वासियों से निवेदन है कि अपना व अपने  परिवार का ख्याल रखें, बिना मास्क के घर के बाहर ना निकले सुरक्षित रहें सावधान रहें।
आपको बता दे कि पिछले एक महीने के भीतर लगभग 50 से ज्यादा नए कोरोना मरीज माना कैम्प में पाए गए है। साथ ही अब तक 04 लोगो की मौत कोरोना जैसे गंभीर बीमारी से हुई है। इसके अलावा वृद्धा आश्रम में भी 23 से ज्यादा बुजुर्ग महिला कोरोना मरीज मिले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *