राजधानी में नशीली कफ सिरप की खरीदी/बिक्री करते मेड़िकल स्टोर संचालक समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, 500 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद
रायपुर। रायपुर में नाबालिग बच्चों व युवा वर्ग के व्यक्तियों के नशीली दवाईयों के नशे के गिरफ्त में आने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। शिकायत को पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिये गये है जिसके तहत आज नशीली कफ सिरप की खरीदी/बिक्री करते हुए 4 आरोपियों को धर दबोचा हैं।
पूरा मामला:
सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि खमतराई निवासी सुरेश अपनेे पास अधिक मात्रा में नशीली कफ सिरप रखा है। सूचना पर सायबर सेल की टीम द्वारा सुरेश को पकड़कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद किया गया। सिरप के संबंध में पूछताछ करने पर (1) सुरेश जायसवाल द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत पहाड़ी चैक स्थित मां दुर्गा मेड़िकल स्टोर से कफ सिरप को क्रय कर लाना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा पहाड़ी चैक गुढ़ियारी में मां दुर्गा मेड़िकल स्टोर में जाकर मेडिकल स्टोर के संचालक (2) हरीश साहू से कफ सिरप रखने एवं बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर गुमराह करने का प्रयास करने लगा तथा प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप रखने/बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका एवं उसके कब्जे से भी कफ सिरप बरामद किया गया।
(3) हरीश साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अशोक नगर गुढ़ियारी निवासी कुंजी लाल ठाकरे से कफ सिरप क्रय करना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा कुंजी लाल ठाकरे को पकड़कर पूछताछ करने पर कुंजी लाल ठाकरे द्वारा प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप को हलवाई लाईन मौदहापारा निवासी दीपक खण्डेलवाल से क्रय कर हरीश साहू के पास विक्रय करना बताया गया। टीम द्वारा (4) दीपक खण्डेलवाल को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया कि वह पेशे से एम.आर. है एवं टीम द्वारा उसके कब्जे से भी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध रूप से रखें 500 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद किया हैं। (
गिरफ्तार आरोपी
01.हरीश साहू पिता नीलाराम साहू उम्र 20 साल निवासी सन्यासीपारा खमतराई रायपुर।
02. कुंजी लाल ठाकरे पिता फूलचंद ठाकरे उम्र 33 साल निवासी अशोक नगर गुढियारी रायपुर।
03.सुरेश जायसवाल पिता चैतराम जायसवाल उम्र 20 साल निवासी खमतराई बाजार पास खमतराई रायपुर।
04.दीपक खण्डेलवाल पिता लक्ष्मी नारायण खण्डेलवाल उम्र 45 साल निवासी हलवाई लाईन के सामने रामसागर पारा मौदहापारा रायपुर।