VIDEO: रिहायशी इलाकों में मंडरा रहा जंगली जानवरों का खतरा, थाने में घुसे भालू
संवाददाता: विजय पचौरी
कांकेर। छत्तीसगढ़ कांकेर जिले में गांव व शहर के रिहायशी इलाके में जंगली जानवरों का खतरा मंडरा रहा है। जंगली जानवर बस्ती व उसके आसपास पहुंच रहे हैं। रविवार रात शहर के स्थित थाने में एक मादा व दो शावक भालू अचानक आ धमके। भालुओं को देख थाना परिसर में दहशत का माहौल बन गया।
ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद भालुओं को खदेड़ा।बता दें कि कांकेर शहर के आसपास स्थित पहाड़ियों में भालुओं का मांद होने से शहर में इन दिनों भालुओं का किसी भी समय दिखना सहज हो गया है। कुछ दिनों से अचानक ठंड बढ़ने से व भोजन की तलाश में भी भालू शहर कूच कर रहे हैं। विदित हो कि शहर में ही बीते कुछ दिनों में भालुओं ने रहवासी क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी से लोगों में दहशत पैदा कर दी है