December 24, 2024

VIDEO: ‘लोन वर्राटू‘ घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 3 ईनामी नक्सली समेत 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0
naksali

दन्तेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिये थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=Kx-P_ERTeok

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा अभिषेक पल्लव के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिये लगातार आह्वान कर अपील की जा रही है। आज (1) भैंरमगढ़ एरिया प्लाटून नंबर 13 सेक्सन ’’सी’’ कमाण्डर, आयतू भास्कर पिता एर्रा भास्कर उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी मासापारा, कमालूर थाना फरसपाल (2) भैंरमगढ़ एरिया कमेटी सीएनएम अध्यक्ष, राजू कारम पिता स्व0 बुधरू कारम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी गायतापारा तिम्मेनार थाना मिरतुर जिला बीजापुर  (3) बडे़ काकलेर पंचायत भूमकाल मिलिषिया कमाण्डर, महेष कुमार डोडी पिता एर्रा डोडी उम्र लगभग 26 वर्ष जाति गोंड निवासी बड़े काकलेर थाना फरसेगढ़ जिला बीजापुर ।

(4) हिरमागुण्डा पंचायत भूमकाल मिलिषिया सेक्सन ‘‘ए‘‘ सेक्सन कमाण्डर, लखमा ताती पिता बामन ताती उम्र लगभग 22 वर्ष जाति गोंड निवासी हिरमागुण्डा थाना गंगालूर जिला बीजापुर (5) कलेपाल पंचायत सी0एन0एम0 सदस्य, भीमा बारसे पिता भीमाबारसे उम्र लगभग 28 वर्ष जाति माड़िया निवासी स्कूलपारा कलेपाल थाना किरन्दुल (6) कलेपाल पंचायत जनमिलिषिया सदस्य, सोना ताती पिता मंगडू ताती उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी कुंजामपारा कलेपाल थाना किरन्दुल (7) कलेपाल पंचायत जनमिलिषिया सदस्य, माड़का बारसे उर्फ पड़वा पिता सोमडू बारसे उम्र लगभग 21 वर्ष जाति माड़िया निवासी स्कूलपारा कलेपाल थाना किरन्दुल।

(8) मलांगेर एरिया कमेटी नक्सली सप्लायर, पिट्टे उर्फ भीमा मण्डावी पिता स्व0 हुंगा मण्डावी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी कुंजामपारा कलेपाल थाना किरन्दुल ने ‘लोन वर्राटू’  (घर वापस आईये) अभियान तथा माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डाॅ. अभिषेक पल्लव (भा0पु0से0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा यू.उदय किरण (भा0प0ुसे0) के समक्ष आत्मसमर्पण किया। विगत् सात माह में लोन वर्राटू अभियान के तहत् 61 ईनामी माओवादी सहित कुल 226 माओवादियों ने आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हंै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed