VIDEO: नशीली दवाओं के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल में नशीली गोलियां और सिरप रख ग्राहक की कर रहे थे तलाश
रिपोर्टर – इमाम हसन
सूरजपुर। सूरजपुर के झिलमिली पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नशा के रूप में इस्तेमाल करने वाला सिरप और दवाइयां जप्त की है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिरी से सूचना मिली थी कि दूसरे जिले से कुछ लोग नशीली दवाओं को खपाने के लिहाज से सूरजपुर जिले में आने वाले हैं लिहाजा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने मुस्तैद ही गई थी तभी आज सुबह एक ही मोटरसाइकिल से आरोपी झिलमिली थाना जे सीमा पर आते दिखे जिन्हें पुलिस ने रोककर उनकी तलाशी ली हिसमे उनके पास से नशीली सिरप के अलावा गोलियां मिली जिन्हें अरोपी खपाने के फिराक में आये थे।पुलिस ने बताया कि तीनो गिरफ्तार आरोपी बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं और तीनो कक नाम विकाश है।