December 24, 2024

VIDEO: सोने के जेवर चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अब तक 1 करोड़ से अधिक सोने के जेवर कर चुके पार

0
index

संवाददाता: संतोष भारद्वाज

कवर्धा। ओडिशा में करोड़ों रूपये के सोना चोरी करने वाले आरोपी को छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=XioGNVPvJ-U

कवर्धा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बड़ापारा, जिला बेरहमपुर, राज्य उड़ीसा में 30 अक्टूबर को ज्वेलरी शॉप में लगभग 1.5 करोड़ रूपये की सोने की जेवर को चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 224/20 धारा 457,380 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी छत्तीसगढ़ में छिप कर रह रहा था।

ओडिशा पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज एवं अन्य जांच दौरान संदेही पतासाजी में कवर्धा आने पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से सहयोग मांगा। शलभ कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा उड़ीसा पुलिस को संदेही की पतासाजी के लिए हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए विशेष टीम गठित किया।

उक्त टीम द्वारा ओडिशा पुलिस से जानकारी प्राप्त कर सीसीटीवी फुटेज में प्राप्त हुलिया के अनुसार जिले के आदतन निगरानी चोर लोकेश श्रीवास से पुछताछ की गई। लोकेश पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में चार बार जेल में निरूद्ध रहा है एवं जिले से एक साल के लिए जिला बदर भी रह चुका है। वर्तमान मे जमानत पर रिहा होने के बाद कवर्धा शहर में रह रहा था।

ओडिशा राज्य में हुई घटना के संबंध में पुछताछ करने पर उसने अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में बड़ापारा मे अपने अन्य साथी लोकेश राव निवासी खुर्सीपार भिलाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया तथा लोकेश राव के साथ दुर्ग जेल में निरूद्ध होने के समय घटना की योजना बनाया जाना बताया। चोरी किये गये कुछ सोने के जेवर को उत्तरप्रदेश राज्य में बिक्री करना तथा कुछ जेवर को अपने पास रखना बताया तथा बिक्री किये गये सोने के जेवर से प्राप्त रकम मे से एक अर्टिका कार खरीदना भी बताया।

आरोपी लोकेश श्रीवास के बताये अनुसार उसके अन्य साथी लोकेश राव की भी पतासाजी कर गिरफ्तार किया एवं उनके कब्जे से सोने के 169 ग्राम जेवर एवं 12,60,000 रूपये नगदी रकम, चोरी की रकम से 13,00,000 रूपये में खरीदा गया एक अर्टिका कार एवं 02 नग मोबाईल जब्त किये गए। जिसकी कुल कीमत लगभग 38,00,000 रूपये है।

गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध ओडिशा राज्य में अपराध पंजीबद्ध होने से ट्रांजिट रिमांड में ले जाया गया है। शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन में सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक शमसेर अली, आकाश राजपूत, मनीष कुमार एवं उड़ीसा पुलिस से आये स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed