December 24, 2024

VIDEO: खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही: मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में धान बेचने के लिए लाये जा रहे 250 क्विंटल धान जप्त

0
index

संवादाता : संतोष भारद्वाज

कबीरधाम। राज्य सरकार के आदेशानुसार सरहदी क्षेत्रों से हो रहे अवैध धान परिवहन की रोकथाम किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=kmJEZxaDijI

उक्त निर्देश के परिपालन में शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला के सरहदी क्षेत्रो में नाकाबंदी पांईट लगाया गया है। जिसके अंतर्गत आज थाना चिल्पी व जिला खाद्य विभाग कबीरधाम की संयुक्त टीम अवैध धान परिवहन की रोकथाम हेतु थाना चिल्फी के सामने नाकाबंदी पांईट में एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक एमपी 07 एच जी 7545 को जबलपुर रायपुर नेशनल हाईवे में रोका गया।

ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि वाहन में भरे 550 बोरी 250 क्विंटल धान को बिलासपुर शहर में बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है। धान परिवहन के संबंध में चालक के पास कोई वैध दस्तावेज अथवा अनुमति होना नहीं पाये जाने से ट्रक में भरे  550 बोरी में 250 क्विटंल धान कीमती करीबन् 4,67,000 रूपये एवं परिवहन में उपयोग किये गये ट्रक कीमती 15,00,000 रूपये को जप्त किया गया।

वर्तमान समय में थाना चिल्फी में अवैध धान परिवहन के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए करीबन् 1,000 क्विटंल धान कीमती 14 लाख 50 हजार रूपये एवं परिवहन में उपयोग किये गये 04 ट्रक को को जप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed