VIDEO: काला बाज़ारी के विरुद्ध खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, जिले में छापेमारी कर पीडीएस के 40 कट्टा को किया जप्त
संवाददाता: कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के नंदई चौक के पास खाद्य विभान ने एक दुकान पर छापामार कार्यवाही करते.पीडीएस के 40 कट्टा बरामद कर दुकानदार पर कार्यवाही की है।
बता दें, जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के नदई चौक पर खाद्य विभाग की छापेमार कार्यवाही। पीडीएस दुकानों से चावल की काला बाजारी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।
वही आज नदाई चौक स्थित बालाजी ट्रेडर पर नयाब तहसीलदार और सहायक खाद्य अधिकारी ने छोटा हाथी वाहन में रखे पीडीएस के 40 कट्टा चावल को जिसे दुकान से कही और भेजवा रहा था। वाहन को जप्त कर दूकानदार पर कार्यवाही की है।