December 23, 2024

1 दिन में सबसे ज्यादा 511 रजिस्ट्री हुईं, 31 दिसंबर तक मिल रहा हैं छूट

0
download (2)

भोपाल: रजिस्ट्री में नगरीय निकाय कर में दो प्रतिशत की छूट प्राप्त करने के लिए जमकर रजिस्ट्री हो रही है। मंगलवार को रिकार्ड 511 रजिस्ट्री हुईं। इस वित्तीय वर्ष में एक दिन में होने वाली यह सबसे अधिक रजिस्ट्री हैं। इसके पूर्व शुक्रवार को 465 रजिस्ट्री हुई थी। रजिस्ट्री बढऩे की वजह से पंजीयन कार्यालयों में खूब भीड़ भी हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक रजिस्ट्री होने का यही ट्रेंड रहा तो स्लॉट बढ़ाने पड़ सकते हैं। हाल में प्रति सब रजिस्ट्रार 17 स्लॉट बढ़ाए गए थे।

इस तरह प्रति सब रजिस्ट्रार स्लॉट 33 से बढ़कर 50 हो गए थे। जिले में 650 स्लॉट हैं। दो प्रतिशत छूट 31 दिसंबर तक मिलेगी। इस वजह से लोग भी इसका लाभ लेना चाहते हैं। अधिकारियों के मुताबिक अगर यही ट्रेंड रहा तो आय के मामले में भी दिसंबर पिछले महीनों की तुलना में आगे रहेगा। अधिकारियों के आंकलन के मुताबिक इस महीने में 70 करोड़ रुपए के आसपास रजिस्ट्री हो सकती हैं। हालांकि यह स्थिति महीने के अंतिम दिन स्पष्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *