December 23, 2024

BCCI ने शुरू की IPL 2022 की तैयरियां, 10 टीमें होंगी शामिल… अडानी की टीम भी होगी मैदान में

0
images

नई दिल्ली।आईपीएल 2022 की तैयरियां भी बीसीसीआई ने शुरू कर दी है…. खबर है कि इस बार आईपीएल के मैदान में 8 की जगह 10 टीमों को उतारने का प्लान तैयार किया जा रहा है… दो टीमें कौन सी होंगी यह तो बाद में ही पता चलेगा लेनिक अडानी और गोयनका जैसे बड़े उद्योगपतियों ने अपनी टीम खिलाने के लिए कमर कस ली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक आम सभा बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग में 10 टीमों की भागीदारी की मंजूरी मिल सकती है।

हालांकि इसे आगामी सीजन (2021) की जगह 2022 से लागू किया जाएगा। गुरुवार को अहमदाबाद में वार्षिक आम सभा बैठक होगी नई फ्रेंचाइजी को शामिल करने का मुद्दा सबसे प्रमुख होगा10 टीमों के आईपीएल में 94 मैचों का आयोजन होगायह पता चला है कि अधिकांश हितधारकों का मानना है कि 2021 में 9 या 10 टीमों का आईपीएल कराना जल्दबाजी में लिया गया फैसला होगा. इससे नई फ्रेंचाइजी को प्रतिस्पर्धी टीम बनाने के लिए बहुत कम समय मिलेगा.बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘इस मामले में बहुत सारे तौर-तरीके हैं जिन पर चर्चा करने की जरूरत है।

अधिकांश हितधारकों को लगता है कि अप्रैल में होने वाली आईपीएल से पहले नीलामी के लिए बहुत कम समय है.’उन्होंने कहा, ‘आपको टेंडर मंगाने होंगे और बोली प्रक्रिया तैयार करनी होगी. जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत तक बोली में अगर दो टीमें बाजी मारती हैं तो उन्हें नीलामी के लिए समय दिया जाना चाहिए, जो मार्च में आयोजित की जा सकती है. ऐसे मे नई फ्रेंचाइजी के लिए योजना बनाने के लिए बहुत कम समय मिलेगा.’गौतम अडानी और संजीव गोयनका (पूर्व फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के मालिक) टीमों को खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले कुछ सबसे बड़े नामों में शामिल हैं.10 टीमों के आईपीएल में 94 मैचों का आयोजन होगा, जिसके लिए लगभग ढाई महीने की जरूरत होगी, इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कैलेंडर अव्यवस्थित हो सकता है।

इसके साथ ही आईपीएल की पूरी अवधि के लिए शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।प्रसारण राशि प्रति वर्ष 60 मैचों के हिसाब से है जिस पर फिर से बातचीत की आवश्यकता होगी. फिलहाल स्टार इंडिया 2018-2022 के बीच की अवधि के लिए 16,347.50 करोड़ रुपये का भुगतान करता है और यह प्रति वर्ष 60 मैचों के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed