कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘घबराएं नहीं, स्थिति नियंत्रण में हैं’
नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद भारत सहित कई देशों ने एहतियाती और जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कई देशों ने ब्रिटेन से आने और वहां जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। भारत सरकार ने भी ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर 23 से 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आने के मद्देनजर 23 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी। भारत के अलावा कनाडा, तुर्की, बेल्जियम, इटली और इजराइल समेत कुछ अन्य देशों ने भी ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।
देर रात ब्रिटेन से मुंबई पहुंचे यात्रियों को क्वारंटीन में भेज दिया गया। इन्हें लेने आए इनके संबंधियों ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को इस बारे में पहले बताना चाहिए था। क्या यात्रियों के अधिकारियों से अनुमति के बाद विमान में बैठने की इजाजत नहीं मिली थी? मंगलवार तक ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर उतरते ही आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा और रिपोर्ट आने तक उन्हें वहीं रुकना पड़ेगा। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि नया स्ट्रेन मिलने को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को कहा, ब्रिटेन की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने आज रात 11.59 बजे के बाद से 31 दिसंबर रात 11.59 मिनट तक ब्रिटेन से आने वाली और वहां जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को सभी एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया है।
नए स्ट्रेन को लेकर संयुक्त निगरानी समूह की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, भारत में स्थिति नियंत्रण में हैं। संक्रमण के नए रूप को देश में आने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार हर चीज को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। बीते एक साल में सरकार ने हर वह काम किया है, जो कोविड-19 पर काबू पाने के लिए जरूरी था। वैज्ञानिक समुदाय ने इससे निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।