ट्रेन चलाकर स्टेशन पहुँची गर्लफ्रेंड को कुछ इस अंदाज में बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, देखेने वालों के उड़े होश… देखें विडियो
नई दिल्ली। यूं तो प्रेमी-प्रेमिका का अपने प्यार के इज़हार करने का बड़ा अनोखा अंदाज होता हैं लेकिन इस अंदाज ने तो सोशल मीडिया पर आग ही लगा दी हैं।
बता दें, एक शख्स ने अपनी आयरिश रेल चालक प्रेमिका को गजब अंदाज में प्रपोज किया, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रेन चलाकर जैस ही वो डब्लिन के पियर्स स्टेशन पहुंची, तो प्रेमी ने गजब अंदाज में प्रपोज किया. इस खूबसूरत क्षण को देख लोग इमोशनल हो गए. इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉनर ओ’सुलीवन हाथों में फूल लेखर खड़े हैं और उनके बगल में एक बोर्ड है, जिसमें लिखा है, ‘विल यू मैरी मी.’ वहीं बैकग्राउंड में जैम्स ब्लंट का गाना ‘यू मेक मी बेटर’ चल रहा है 36-क्लिप को सोशल मीडिया पर एक ऐसे व्यक्ति द्वारा साझा किया गया, जिसने यह दिल छू लेने वाला पल देखा। वायरल क्लिप को साझा करते हुए यूजर @ Clodagh1990 ने लिखा है, ’13 घंटे की शिफ्ट के बाद मुझे नहीं लगता कि इससे अच्छा कुछ हो सकता है. शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को पियर्स स्टेशन पर प्रपोज किया, जो ट्रेन की ड्राइवर थीं।’