पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा
दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग मुक्तिधाम में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हमने होश संभाला उन्हें काम करते देखा। उनकी सहजता, सरलता और मिलनसारता जो प्रारंभ में थी, वैसी ही अंतिम समय तक रही
उन्होंने पत्रकारिता से शुरूआत कर पार्षद, विधायक, मध्यप्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश के राज्यपाल, सांसद और केन्द्रीय मंत्री पद का दायित्व संभाला। वे सुबह से देर रात तक ताजगी के साथ कार्य करते थे। सभी से सहजता से मिलते थे। उनका निधन पार्टी के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।