अपराधियों को थाना प्रभारी की खुली छूट,मुख्य सड़क पर दे दी कबाड़ चलाने की अनुमति
रायपुर– छत्तीसगढ़ की राजधानी को अपना मानने वाले लोगों अपनी आंखों से काली पट्टी उतार लीजिए आप कलयुग में जी रहे हैं। स्वागत करिए अवैध कारोबार को अपनी मेहनत से फलते फूलते देखने रहने वाले नवागत थाना प्रभारी का मोवा थाना पंडरी क्षेत्र अंतर्गत ऐसे थाना प्रभारी ने थाना का प्रभार ग्रहण किया है। जिसे दिखता कम है और सुनाइए ज्यादा देता है। इनके राज्य में अवैध कारोबारी रामराज्य लागू होने का दावा करते हैं । इनका दावा हमें भी सही और सटीक लगता है। क्योंकि मुख्य सड़कों पर खुलेआम कबाड़ का अवैध धंधा संचालित होता है। सुबह से लेकर शाम तक नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब की भट्टियों में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया जाता है।थाने में स्टाफ कम है आम जनता के लिए लाठी है, शराब भट्टी वालों के लिए लिट्टी चोखा की तैयारी है साहब अपने शौक अंदाज में कमी को बर्दाश्त नहीं करते हैं।
वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को शराब की अवैध बिक्री से मुक्त कराना चाहते हैं, परंतू वर्दी का रौब और उच्च अधिकारियों का संरक्षण उन्हें भी भूल गया, मोवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब की अवैध बिक्री को बढ़ाने वाले छत्तीसगढ़ के शहंशाह थाना प्रभारी की नियुक्ति की गई है। कोरोना जिसकी दहशत में पूरा देश जी रहा है इस वायरस को हराते हुए भी देखना है तो आइए मोवा थाना अंतर्गत शराब की भट्टी में जहां लाइसेंसी दुकान वाले खुलेआम शराब की बिक्री तय कीमत से ज्यादा वसूलते हैं और खुलेआम कहते हैं साहब की इजाजत है साहब वही है जो नए नए आए हैं यह कहते हैं इलाका हमारा होगा तो गूंज हमारी होगी इन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के उन सपनों पर इतनी जोरदार लात मारी जो शायद छत्तीसगढ़ का आम से आम नागरिक सपनों में भी सोच ना पाया होगा।
हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने शायद कभी ऐसा सपना देखा था कि छत्तीसगढ़ को शराब मुक्त करेंगे ठीक है सोचने में पैसा किसी का नहीं लगता लेकिन 3 स्टार चढ़ते ही फाइव स्टार का खर्चा और सरकारी गाड़ी क्या बात है हम किसी से कम है क्या हम जो नियम बनाएंगे वही नियम हमारे थाने के संविधान कहलायेंगे।