December 25, 2024

VIDEO: नदी में मिले शव का बड़ा खुलासा: पत्नी के अवैध रिश्ते के शक में पति ने युवक को मौत के घाट उतारा… पढ़ें पूरी खबर

0
IMG_20201221_152742

संवाददाता: कामिनी साहू

राजनांदगांव: राजनांदगांव बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहरा नंदी मे युवक की लाश मिली थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 12 घंटे के भीतर युवक के हत्याकांड को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजने मे कामयाबी हासिल की है।

https://youtu.be/5ozEhPzlpXE

बता दें, दिनांक 19 दिसंबर को शाम 6 बजे डाँयल 112 को सूचना मिली की शिवनाथ नदी मोहरा में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में दिखाई दे रहा है जो पानी मे शव को देखने के पश्चात थाना बसंतपुर को सूचित किया पुलिस द्धारा तैराक के मदद से रात्रि में अज्ञात युवक का शव निकालकर बाहर लाया गाया ।

मृतक का हुलिया सामाचार पत्र में देकर थाने में गुम इंसान टिगेश्वर साहू 20 साल साकिन हल्दी के हुलिया से समानता मिलने पर गुमशुदा के परिजन को अज्ञात मृतक के शव पहचान कराये जाने पर मृतक को गुम इंसान टिकेश्वर साहू के रूप मे पहचान होने पर शव का पंचनामा कार्यावाही की जिस पर मृतक के सिर में चोट के निशान एंव पीएम के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया जिस पर पता चला की मोहरा मे दिनेश निषाद के पत्नी के साथ बातचीत था जिस पर दिनेश को शक था की उसकी पत्नी के साथ मृतक टिगेश्वर साहू का प्रेम प्रसंग का शक था जिस आरोपी काफी नाराज था और परेशान और कई दिनो से हत्या करने का सोच रहे थे तभी 12 तारीक को मृतक शादी समारोह मे शामिल होने आया जिसपर आरोपी दिनेश निषाद मृतक टिगेश्वर को मोहरा अटल आवास खाली मैदान के पास रोकर टेक्टर चक्का खोलने वाले पाना से सर पर वार किया जिस पर टिगेश्वर जमीन पर गिर गया और वही दम तोड दिया।

वही युवक की हत्या कर शव को एक स्कूटी मे रखकर मोहरा नदी मे फेक दिया। वही पुलिस ने हत्याकांड के हर.पहलू को.बरीकी से जाँच कर हत्याकांड वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी रामनारायण यादव ,दिनेश निषाद ,श्यामू निषाद ,शिव कुमार,अजय प्रजापति मोहारा सभी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त वाहन ,हथियार एंव कपडे बरमाद कर हत्या का खुलासा कर सभी आरोपियों को सलाखो के पीछे भेजने मे पुलिस ने सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed