VIDEO: छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ का एक सूत्रीय माँग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन
संवाददाता: सूरज गुप्ता
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ जिला बलरामपुर रामानुजगंज के बैनर तले एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सचिव संघ का यह धरना प्रदर्शन उनकी एक सूत्रीय मांग शासकीय करण है जिसको लेकर हुआ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष अंबुज कुमार यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में पंचायत सचिव जो 29 विभागों के अनेक प्रकार के कार्य जमीनी स्तर पर इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हैं राज्य शासन एवं केंद्र शासन के उन सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।
पंचायत सचिवों की नियुक्ति के साथ कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीय करण कर दिया गया केवल पंचायत सचिव को ही शासकीय करण नहीं किया गया। पंचायत सचिव के प्रदेश के 65 विधायक द्वारा शासकीय करण को लेकर अनुशसा भी किया जा चुका है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई विचार नहीं किया जा रहा है। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम आगे उग्र आंदोलन करेंगे।