कोरोना ब्रेकिंग: प्रदेश में कोरोना के दैनिक मामलों में आई गिरावट, मिले 953 नए पॉजिटिव मरीज… 9 की मौत
रायपुर: प्रदेश में रविवार को 953 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। प्रदेश में कुल 1034 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 63 मरीजों को कोविड अस्पतालों से और 971 मरीजों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में कल 7 मरीजों की मौत हुई है। पूर्व में हुई 2 मरीजों की मौत की जानकारी भी मिली है।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव केस 16558 हैं। अब तक 3181 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें दुर्ग जिले से 84,राजनांदगांव से 73, बालोद से 48, बेमेतरा से 14, कबीरधाम से 22, रायपुर से 128,धमतरी से 32,बलौदा बाजार से 21, महासमुंद से 38, गरियाबंद से 13,बिलासपुर से 52,रायगढ़ से 81, कोरबा से 55, जांजगीर-चांपा से 82, मुंगेली से 4, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 9, सरगुजा से 41,कोरिया से 37,सूरजपुर से 30, बलरामपुर से 22, जशपुर से 23, बस्तर से 6, कोंडागांव से 19, दंतेवाड़ा से 8, सुकमा से 0, कांकेर से 9, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 1 और अन्य राज्य के 1 मरीज मिले हैं।