बड़ी खबर: संबलपुर में हाथी से टकरा कर पटरी से उतरी पुरी-सूरत एक्सप्रेस, यात्री और लोको पायलट….
ओड़ीशा: संबलपुर डिविजन में तड़के पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन एक हाथी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। यह हादसा हटिबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच रात 2.04 बजे हुआ। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए। यात्रियों और लोको पायलट कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित हैं। संबन्धित मामले से ताजा अपडेट के लिए बने रहें।