शादी समारोह में लाखों के जेवरात पार करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 3 फरार
रायपुर। विवाह समारोह से लाखों के जेवरात का बैग पार करने वाले वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को पुलिस ने राजगढ़ मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी पचोर के सांसी कड़िया गिरोह का सदस्य है। गिरोह के सदस्य पूरे भारत देश में घूम घूमकर विवाह समारोह में चोरी की घटनाओं को अंजाम हैं। 9 दिसंबर को दिनों थाना मंदिर हसौद क्षेत्र की विसलींग वुड होटल सेरीखेड़ी में विवाह समारोह के दौरान आरोपी ने सोने चांदी के जेवरात से भरे बैग को पार किया था।
पुलिस ने रविवार शाम मामले का खुलासा कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी रितिक छायल (18) निवासी ग्राम कड़िया थाना पोड़ा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश का रहने वाला है। गिरोह का सरगना किराये पर आदमी लाता है। इस गिरोह के सदस्य मुख्यत जिला राजगढ़ के पचोर में रहते हैं। विवाह समारोह में मौका देखकर सोने चांदी के आभूषण का बैग,थैला, नगदी रकम और गिफ्ट पार करते हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी हुए जेवरात में लगभग 3 लाख का सामान बरामद किया है। घटना में शामिल गिरोह के 3 सदस्यों का तलाश जारी है।