Big Breaking: रायपुर में बिजली विभाग के ठेकेदार को मिली धमकी, माँगे 10 करोड़ रूपए… जाने पूरा मामला
रायपुर: रायपुर के एक बिजली विभाग के ठेकेदार से नक्सलियों ने पार्टी फंड के लिए 10 करोड़ रुपये साथ ही रूपए न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बिजली विभाग के ठेकेदार का नाम नमिश भोजसिया हैं । मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार ने सरस्वती नगर पुलिस थाना मे शिकायत दर्ज कराई हैं।
पुलिस का कहना है कि ठेकेदार को धमकी भरा पत्र आया है किन्तु पत्र नक्सलियों का है कि किसी और का है इसकी विवेचना जारी है।बता दें अज्ञात ने ठेकेदार के व्हात्सप्प पर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया के नाम से बने लेटर हेड से रूपए की डिमांड की। इस पत्र में पार्टी के सहयोग के लिए 10 करोड़ की मांग की गई है। इसके साथ ही धमकी भी दी गई है।