इंडियन आइडल के सेट पर नेहा कक्कड़ हुईं घायल, विडियो वायरल
मुंबई। हाल ही में रोहनप्रीत से विवाह रचाने के बाद काम पर वापस लौटी पार्श्व गायिका नेहा कक्कड़ के इंडियन आयडल सेट पर चोटिल होने की खबरें हैं लेकिन चोट लगने के बाद भी नेहा ने इस अवसर को अपनी जिंदगी के सबसे हसीन लम्हों में शुमार किया है। पॉप्युलर सिंगर, इंडियन आइडल को जज कर रही हैं।
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने सेट से एक ब्लूपर वीडियो शेयर किया है। इसमें गलती से हिमेश रेशमिया एक्ट के दौरान सीढ़ियों से कूदते हैं और इसी बीच नेहा कक्कड़ को चोट लग जाती है। हाथ पर चोट लगने के बाद नेहा कक्कड़ दर्द से चिल्लाने लगती हैं। वीडियो में नेहा का रिएक्शन साफ नजर आ रहा है। वीडियो शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, “यह वीडियो हमारा सबसे फनी और क्यूट है।
बता दें कि शो की ग्रैंड प्रीमियर नाइट 19 दिसंबर को होने वाली है। शो के शुरुआत में नेहा और आदित्य नारायण का एक डांस परफॉर्मेंस भी होगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने फोर्ब्स एशिया की 100 डिजिटल स्टार्स 2020 की लिस्ट जगह बनाई है। इस सूची में 12 भारतीयों को जगह दी गई है जिसमें से एक नेहा कक्कड़ भी हैं। नेहा की इस अचीवमेंट पर रोहनप्रीत सिंह ने अपनी खुशी जाहिर की है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्नी नेहा कक्कड़ के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर कर खुद को प्राउड हसबैंड बताया है।रोहनप्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, प्राउड हसबैंड। नेहा कक्कड़ तुमने हमें गर्व महसूस कराया है। तुम्हारे लिए कुछ भी असंभव नहीं है। वाहेगुरु जी माता रानी जी तुम्हें हमेशा खुश और स्वस्थ रखें। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।श्श् इस पर रिप्लाई करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, ओ बेबी। तुम मेरे सबकुछ हो। जब मैं तुम्हें प्राउड फील कराती हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है।