कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 1368 नए पॉजिटिव मरीज, वहीं 9 मरीजों ने तोड़ा दम
रायपुर: प्रदेश में शनिवार को 1368 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। प्रदेश में कुल 1636 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 129 मरीजों को कोविड अस्पतालों से और 1507 मरीजों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में कल 7 मरीजों की मौत हुई है। पूर्व में हुई 2 मरीजों की मौत की जानकारी भी मिली है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव केस 17040 है।
अब तक 3172 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें दुर्ग जिले से 120,राजनांदगांव से 72, बालोद से 61, बेमेतरा से 14, कबीरधाम से 30, रायपुर से 164,धमतरी से 58,बलौदा बाजार से 63, महासमुंद से 69, गरियाबंद से 10,बिलासपुर से 123,रायगढ़ से 105, कोरबा से 75, जांजगीर-चांपा से 95, मुंगेली से 9, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 11, सरगुजा से 77,कोरिया से 35,सूरजपुर से 77, बलरामपुर से 17, जशपुर से 35, बस्तर से 9, कोंडागांव से 7, दंतेवाड़ा से 10, सुकमा से 1, कांकेर से 16, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 4 और अन्य राज्य के 1 मरीज मिले हैं।