VIDEO: अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही जारी: पुलिस ने मध्यप्रदेश से लाया गया 25 पेटी ‘गोवा स्पेशल व्हीस्की’ के साथ 3 आरोपियों को धर दबोचा
संवाददाता: कामिनी साहू
राजनांदगांव: जिले मे लगातार अवैध शराब परिवहन और ब्रिकी पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कडी मे आज मुखबिर की सूचना मिली की नागपुर से राजनांदगांव के रास्ते होण्डा सीटी कार मे तीन व्यक्ति अवैध रूप से शराब खपाने वाले है वही सूचना मिलते ही उक्त की सूचना के बारे मे वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम बनाकर थाना बागनदी द्धारा ग्राम दीवानटोला मोड के पास नाकेबंदी करके वाहनो की लगातार सघन चेकिंग की जा रही थी तभी मौके पर संदिग्ध वाहन बिना नंबर के होण्डा सीटी कार को रोकने का प्रयास किया जो उक्त कार चालक सहित तीन कार से उतर कर भागने लगे जिनका पुलिस स्टाफ पीछा कर दो व्यक्ति को पकडा जो गाडी चला रहा था।
वह रोड किनारे जंगल का फायदा उठाकर भाग गया जो व्यक्ति पकडा गये उन्हे पुछताछ पर अपना नाम विजय कुमार 26 वर्षीय देवादा सोमनी थाना राजनांदगांव (2) रामरहित जैसवार 50 वर्षीय कैम्प 1 भिलाई सुपेला थाना और भागे गए आरोपी देवेंद्र जांगडे नाम बताया।
वही होण्डा सीटी कार मे कुल 25 पेटी शराब जप्त किया जप्त 25 पेटी गोवा व्हीस्की शराब का अनुमति कीमत 162500 रूपये व बीना नंबर प्लेट का पुरानी होण्डा सीटी कार कीमती लगभग एक लाख रूपये जुलमा कीमती 262500 रूपये व इसी तरह दुसरे प्रकरण मे मुखबिर की सूचना पर बागनदी चौक के पास हमराह स्टाफ साथ घेराबंदी कर आरोपी संजय सिंह 27 साल मुढपार थाना खैरागढ के कब्जे से एक पेटी देशी शराब जप्त कर गिरफ्तार कर सभी अरोपियो को सलाखो के पीछे भेजने मे पुलिस सफलता हासिल की है।