December 24, 2024

VIDEO: अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही जारी: पुलिस ने मध्यप्रदेश से लाया गया 25 पेटी ‘गोवा स्पेशल व्हीस्की’ के साथ 3 आरोपियों को धर दबोचा

0
IMG-20201219-WA0085

संवाददाता: कामिनी साहू

राजनांदगांव: जिले मे लगातार अवैध शराब परिवहन और ब्रिकी पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।

https://youtu.be/IQxIVOI45nU

इसी कडी मे आज मुखबिर की सूचना मिली की नागपुर से राजनांदगांव के रास्ते होण्डा सीटी कार मे तीन व्यक्ति अवैध रूप से शराब खपाने वाले है वही सूचना मिलते ही उक्त की सूचना के बारे मे वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम बनाकर थाना बागनदी द्धारा ग्राम दीवानटोला मोड के पास नाकेबंदी करके वाहनो की लगातार सघन चेकिंग की जा रही थी तभी मौके पर संदिग्ध वाहन बिना नंबर के होण्डा सीटी कार को रोकने का प्रयास किया जो उक्त कार चालक सहित तीन कार से उतर कर भागने लगे जिनका पुलिस स्टाफ पीछा कर दो व्यक्ति को पकडा जो गाडी चला रहा था।

वह रोड किनारे जंगल का फायदा उठाकर भाग गया जो व्यक्ति पकडा गये उन्हे पुछताछ पर अपना नाम विजय कुमार 26 वर्षीय देवादा सोमनी थाना राजनांदगांव (2) रामरहित जैसवार 50 वर्षीय कैम्प 1 भिलाई सुपेला थाना और भागे गए आरोपी देवेंद्र जांगडे नाम बताया।

वही होण्डा सीटी कार मे कुल 25 पेटी शराब जप्त किया जप्त 25 पेटी गोवा व्हीस्की शराब का अनुमति कीमत 162500 रूपये व बीना नंबर प्लेट का पुरानी होण्डा सीटी कार कीमती लगभग एक लाख रूपये जुलमा कीमती 262500 रूपये व इसी तरह दुसरे प्रकरण मे मुखबिर की सूचना पर बागनदी चौक के पास हमराह स्टाफ साथ घेराबंदी कर आरोपी संजय सिंह 27 साल मुढपार थाना खैरागढ के कब्जे से एक पेटी देशी शराब जप्त कर गिरफ्तार कर सभी अरोपियो को सलाखो के पीछे भेजने मे पुलिस सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed